ढाका, (वार्ता) बंगलादेश की राजधानी ढाका के कफरूल इलाके में गुरुवार सुबह छंटनी और बंदी के विरोध में रेडीमेड कपड़ा श्रमिकों की पुलिस और सेना के जवानों के साथ झड़प हो गई।
द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और सेना के दो वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी, जिनमें कफरुल थाना के प्रभारी अधिकारी काजी गोलाम मुस्तफा का वाहन भी शामिल था।
थाना के प्रभारी अधिकारी ने कहा,“जवाब में, पुलिस और सेना के जवानों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई की।”
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एक कपड़ा फैक्ट्री के कर्मचारी सुबह करीब 8:30 बजे छंटनी और फैक्ट्री बंद करने के विरोध में सड़कों पर उतर आए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में मीरपुर-14 और काचुखेत इलाकों की विभिन्न फैक्टरियों के मजदूर भी उनके साथ शामिल हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा सुबह करीब 10 बजे तक जारी रही। हालाँकि, स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है।
प्रदर्शनकारियों द्वारा वाहनों में लगाई गई आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों की दो इकाइयां घटनास्थल पर काम कर रही थीं।