चेन्नई, (वार्ता) दबंग दिल्ली टीटीसी के कप्तान साथियान ज्ञानसेकरन ने एथलीड गोवा चैलेंजर्स के मिहाई बोबोसिका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनकी टीम इंडियनऑयल यूटीटी 2024 में पहली जीत की नींव रखने में सफल रही।
जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में बुधवार को ओलंपियनों की लड़ाई में, बोबोसिका ने पहला गेम 11-8 से जीता। उन्होंने 23 शॉट की रैली के ज़रिए यह जीत हासिल की। यह इस सीज़न की अब तक की सबसे लंबी रैली थी। हालांकि, साथियान ने शानदार वापसी करते हुए गेम दो और तीन जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले के पहले महिला एकल में, दबंग दिल्ली टीटीसी की ओरावन परनांग ने यांग्जी लियू को हराने वाली पहली पैडलर बनकर इतिहास रच दिया। इसके बाद मिश्रित युगल मुकाबले में, परनांग ने अपने साथी साथियान के साथ मिलकर लियू को फिर से हराया। दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में, एथलीड गोवा चैलेंजर्स के कप्तान हरमीत ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एंड्रियास लेवेंको को 2-1 से हराया।