पहले बाइक चुराई, फिर चेन स्नेचिंग की

200 सीसीटीवी कैमरें देखकर पकड़ा आरोपी को
सोने की चेन और अन्य सामान किया जब्त
इंदौर: जूनी इंदौर पुलिस ने एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पहले एक बाइक चुराई, फिर चोरी की बाइक से एक महिला के गले से चेन झपटी. पुलिस ने आरोपी को 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देख फरार होने से पहले ही पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम वजन की झपटी हुई चेन एक मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया है.जोन 4 के पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश मीणा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि रविवार की शाम एक बाइक सवार ने अपने घर जा रही महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गया था.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को फरार होने से पहले ही माधव उर्फ महादेव पिता श्रवण बोराडे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पहले से आठ अपराध दर्ज है. आरोपी द्वारकापुरी क्षेत्र के गुरु शंकर नगर हवा बंगला का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लुटी गई 15 ग्राम वजनी सोने की चेन,एक आईफोन के साथ अन्य अपराध में उपयोग की गई मोटरसाइकल भी जब्त की है. आरोपी ने पहले यह बाइक भी चोरी की थी, इसके बाद ही इससे लुट की घटना को अंजाम दिया था.
जलगांव भागने की तैयारी में था
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने माणिकबाग ब्रिज के पास से मोटरसाइकल चोरी की थी. जिसका नम्बर भी उसने बदल दिया था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने ससुराल महाराष्ट्र के जलगांव भागने की तैयारी में था, इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया

Next Post

पिकअप ने कुचला, दो घायल

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: पाटन थाना क्षेत्र में पिकअप ने दो लोगों को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि रमेश लोधी 40 वर्ष निवासी बजरंगगढ के घर में गंगाजली थी जिसका सामान लेकर वह मोटर सायकिल में भतीजे अमित सिंह […]

You May Like