कुआलालंपुर, 08 नवम्बर (वार्ता) लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) के रूप में तैनात मलेशिया के शांति सैनिकों के छह सदस्य घायल हो गए हैं।
मलेशियाई सशस्त्र सेना (एमएएफ) ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि यह घटना गुरुवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब 01:54 बजे हुई, जब शांति सैनिक बेरूत से मरकाह कैंप की ओर जा रहे थे, तभी एक हमला पास के वाहन पर हुआ, जिसके टुकड़े मलेशियाई लोगों को ले जा रही बस में जा लगे।
बयान में कहा गया “ एमएएफ अपने सदस्यों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि वे संयुक्त राष्ट्र के बैनर तले शांति मिशन चलाते हैं।”
गौरतलब है कि आठ अक्टूबर, 2023 से, हिज़्बुल्लाह और इजरायली सेना के बीच लेबनान-इजरायली सीमा पर गोलीबारी जारी है।