आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य अमले को कलेक्टर ने लगाया फटकार

कलेक्टर ने ली संयुक्त रूप से बैठक, मौसमी बीमारियों के रोकथाम में लापरवाही एवं कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती नही कराने का मामला

सिंगरौली : कलेक्टर के अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।बैठक में कलेक्टर ने बैगा परिवारों के निवासरत चयनित किये गये आदर्श ग्रामों में चयनित हितग्राहियों के आधार कार्ड, ई-केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि अभी भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण वे योजनाओं के लाभ से वचित है । जहां अत्यन्त ही खेदजनक है। कैम्प आयोजित कर आधार कार्ड का अपडेशन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि इस कार्य में आशा कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाये।

इसके साथ ही डायरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम की समीक्षा करते हुये सीएमएचओ को निर्देशित किया कि अभी भी फिल्ड के कार्यरत कर्मचारियो के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नही किया जा रहा है। ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। साथ ही डायरिया, मलेरिया सहित बर्षात के मौसम में होने वाली अन्य बीमारियों के रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह भी आया है कि मरीजों को जबरजस्ती प्राईवेट चिकित्सालयों में ईलाज के लिए भेजा जाता है। जबकि जिला चिकित्सालय में चिकित्सा से संबंधित सभी व्यवस्था उलब्ध है। इसकी जॉच करें वही जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक अपनी ड्यूटी के समय पर उपलब्ध रहे। उन्होंने माता एवं शिशु मृत्यु दर की समीक्षा करते हुये इसमें कमी लाने के निर्देशित किया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. सीएल सिंह, डीपीएम सुधाशु मिश्रा, विन्दु उईके सहित सुपरवाईजर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

सेना और वायु सेना ने हेल्थ क्यूब का सफल पैरा ड्रॉप आपरेशन किया

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 17 अगस्त (वार्ता) वायु सेना और सेना ने शनिवार को संयुक्त रूप से करीब 15,000 फुट की ऊंचाई वाले क्षेत्र में आरोग्य मैत्री हेल्थ क्यूब का अपनी तरह का पहला सटीक पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन किया है। […]

You May Like

मनोरंजन