एक फोटो के लिए जोखिम में डाल रहे अपनी जान

भेड़ाघाट में चट्टानों तक पहुंच रहे पर्यटक, ले रहे सेल्फी
   
जबलपुर: भेड़ाघाट धुआंधार की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करना और वहां की वादियों में खुद की फोटो खिंचवाना हर किसी का शौक रहता है। जिसके लिए हजारों पर्यटक रोजाना यहां पर पहुंचते हैं और इन खूबसूरत वादियों का नजारा देखते हैं। परंतु इसी क्रम में वह अपनी जान जोखिम में डालते हुए खतरनाक जगह पर भी प्रवेश कर जाते हैं। जहां से वह फोटो, सेल्फी आदि लेते रहते हैं। पूर्व में भी भेड़ाघाट में फोटो वीडियो और सेल्फी लेते वक्त बहुत से हादसे हो चुके हैं। जिसका सबक अभी तक लोगों को नहीं मिला है और लोग अभी भी चट्टानें पार करके बहते हुए पानी के बीच में जाकर और ऊंची- ऊंची चट्टानों पर पहुंचकर सेल्फी और फोटो खींच रहे हैं। जिससे उनकी जान पर भी आ सकती है और कभी भी कोई हादसा उनके साथ हो सकता है। जिस पर प्रशासन द्वारा भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।
फोटो खिंचवाने पहुंच रहे चट्टानों के बीच  
भेड़ाघाट में यूं तो हजारों की संख्या में लोग रोजाना पहुंचते हैं, जहां बहते हुए पानी के बीच में वह खेलते और मस्ती करते हैं, साथ ही फोटो,वीडियो भी  खिंचवाते हुए नजर आते हैं।  इसी क्रम में यहां पर दोस्तों के ग्रुप और कुछ नाबालिक लडक़े चट्टानों के बीच में पहुंचकर फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें देखा जा रहा है कि इन चट्टानों के बीच से पानी भी बहता हुआ आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ  नर्मदा जी भी बह रही है अगर थोड़ी- सी भी चूक होती है और उनका पैर फिसलता है तो यह नर्मदा नदी में गिर सकते हैं। जिससे उनकी जान भी जा सकती है। गौरतलब है कि भेड़ाघाट में इन खतरनाक जगह पर जाने से उनको रोक-टोक करने वाली पुलिस और प्रशासन यहां पर दिखाई नहीं पड़ता है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा यहां आने वाले पर्यटकों के साथ हो सकता है

Next Post

150 पथ विक्रेताओं के घर नहीं जला चूल्हा  

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पथ विक्रेताओं के साथ कांग्रेस ने घेरा कैंट बोर्ड कार्यालय कार्यवाही के दौरान  ठेेले-टपरे तोडऩे का विरोध, हंगामा  जबलपुर: कैंट बोर्ड द्वारा गोरा बाजार क्षेत्र में सोमवार को हटाए गए ठेले- टपरे और पथ विक्रेताओं के विरोध […]

You May Like