जबलपुर:पाटन थानाअंतर्गत सुरैया टोला गांव में 11 केवी तार की चपेट में आने से भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बड़ा भाई घायल हो गया। हादसे से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।पाटन थाना प्रभारी नवल सिंह ने बताया कि सुखदेव प्रधान मूलत: जबेरा का रहने वाला है जो पत्नी और तीन बच्चों के साथ जबलपुर में आकर मजदूरी कर रहा था।
शनिवार सुबह 8:20 बजे माता-पिता खेत में काम कर रहे थे तभी जानवर खेत के अंदर घुस गया था जिसे बच्चे भाग रहे थे तभी खेत में 11 केवी का तार टूटा हुआ पड़ा था। 5 वर्षीय देव, उसकी 12 वर्षीय बहन पूजा और बड़ा भाई 13 वर्षीय गणेश खेत में घुसे जानवरों को भगाने के दौरान करंट की चपेट में आ गए जिसे पूजा और देव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गणेश का उपचार जारी है।
ग्रामीणों ने पाटन-शहपुरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि दो दिन पहले ही उन्होंने गिरे हुए बिजली के तार की शिकायत की थी, लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। खेत किनारे तार झूल रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही चलते उनके बच्चों की जान गई ।