15 हजार की रिश्वत लेते सहायक उप निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार
इंदौर. लोकायुक्त पुलिस की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड विभाग के सहायक उप निरीक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय ने बताया कि झाबुआ जिले में रहने वाले शिकायतकर्ता अर्जुन सिंह कटारा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 2021 में होमगार्ड सैनिक के पद पर कार्यरत थे, उनके खिलाफ गुजरात के थाना दाहोद (ग्रामीण) में धारा 392 और 170 के तहत मामला दर्ज होने के बाद उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया था. उन्हें न्यायालय मेंं बरी कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी सेवाएं बहाली के लिए आवेदन किया था. अर्जुन सिंह कटारा का आरोप था कि उस आवेदन को होमगार्ड मुख्यालय भोपाल अग्रेषित करने के एवज में सहायक उप निरीक्षक चित्रांग पुराणिक ने उनसे 15,000 की रिश्वत की मांग की थी. इस पर लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप दल का गठन किया था. जिसमें उक्त आरोप सही पाया गया. इस पर मोती तबेला स्थित डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड ऑफिस में आरोपी को 15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
ट्रैप दल के सदस्यों की भूमिका रही महत्वपूर्ण
लोकायुक्त ट्रैप दल के सदस्यों की कार्रवाई में डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया, डीएसपी आर.डी. मिश्रा, इंस्पेक्टर विक्रम चौहान, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव के साथ अन्य सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.