रामपुर नैकिन अंधी हत्या के दो आरोपी पहुंचे जेल 

* थाना रामपुर नैकिन पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर किया खुलाशा

 

नवभारत न्यूज

रामपुर नैकिन 25 नवंबर।अंधी हत्या का थाना रामपुर नैकिन पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर खुलाशा कर दिया।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व मे रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा हत्या के 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया गया |पुलिस के अनुसार थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मर्ग क्रमांक 139/2024 धारा 194 बीएनएसएस की जांच दौरान पाया गया कि मृतक रहमत खान पिता अहमद खान उम्र 32 साल निवासी कस्बा रामपुर नैकिन वार्ड क्रमांक 08 थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी की मौत मारपीट से आई चोटो के कारण होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना भौतिक एवं तकनीक साक्ष्यो का संकलन किया गया। पाए गए साक्ष्य के आधार पर कई संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर कड़ाई से पूंछताछ की गई तो आरोपी अनवारूल उर्फ असलम खान पिता मो.इबरार खान उम्र 22 वर्ष निवासी कस्बा रामपुर नैकिन वार्ड क्र 8 थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी एवं विशाल उर्फ सोनू सिंह पिता बृजेन्द्र सिंह सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी चिरहुला थाना बिछिया जिला रीवा के विरुद्ध अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने से दोनो आरोपियो द्वारा जुर्म कबूल किया गया तथा मारपीट कर हत्या करते वक्त घटना मे प्रयुक्त आला जरब के संबंध मे पूंछताछ किया गया जो जप्त कराये जो बाद जप्ती के दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया सम्पूर्ण मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी ,चौकी प्रभारी पिपरांव उनि शेषमणि मिश्रा, उनि कप्तान सिंह ,चौकी प्रभारी खड्डी सउनि नीरज सिंह ,सउनि रजनीश सिंह ,संजय सोनी ,प्रआऱ महेन्द्र विश्वकर्मा , आरक्षक आजाद खान ,महेन्द्र तिवारी, सुभाष पाण्डेय,अंकित मिश्रा ,सैनिक शशिशेखर उपाध्याय ,विजय मिश्रा व सायबर सेल सीधी से प्रआऱ आनंद कुशवाहा , आरक्षक प्रदीप मिश्रा ,कृष्णमुरारी द्विवेदी का कार्यवाही में अहम भूमिका रही ।

Next Post

शिवसेना ने ऑटो यूनियन की समस्या स्टैण्ड को लेकर दी गिरफ्तारी

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० नगर पालिका में ऑटो भराव का भराव कर किया विरोध प्रदर्शन, समस्या के समाधान के लिये 7 दिवस का दिया अल्टीमेटम नवभारत न्यूज सीधी 25 नवम्बर। शिवसेना इकाई द्वारा ऑटो यूनियन की समस्या को लेकर ऑटो […]

You May Like