पहले दिन रघुवीर श्री राइस मिल पर पहुंची टीम, रिकॉर्ड-स्टॉक का मिलान
जबलपुर: राइस मिलिंग में हो रही हीला हवाली और ढील के साथ-साथ समय पर मिलिंग न करने को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर बनाई गई पांच से सदस्यों की जांच टीम ने राइस मिलों में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पहले दिन टीम द्वारा शहपुरा के रघुवीर श्री राइस मिल में पहुंचकर भौतिक रूप से सत्यापन करते हुए राइस मिल की जांच की है। जिसमें राइस मिल के अंदर रखे गए माल और रिकॉर्ड की जानकारी ली है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी। टीम द्वारा लिए गए रिकॉर्ड के आधार पर ही आगे मॉनिटरिंग करके यह जांच होगी कि मिलर्स द्वारा कितनी धान उठाई गई थी और कितनी मात्रा में धान की मिलिंग कर कर पहुंचाई गई है।
समय पर मिलिंग करके ना देने पर भी होगी कार्रवाई
कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा समीक्षा बैठक में अक्टूबर पर निर्देश दिए गए थे कि 15 दिन में मिलर्स द्वारा धान की मिलिंग की जाएं, इसकी तिथि को भी 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। इसके बावजूद भी मिलर्स द्वारा धान की मिलिंग अभी तक नहीं की गई है। इसके आधार पर भी शहपुरा के रघुवीर श्री राइस मिलर्स के ऊपर समय पर मिलिंग ना करने पर भी कार्यवाही हो सकती है।
वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गोदामों की भी होगी जांच
राइस मिलिंग के साथ-साथ अब गोदाम की भी जांच होने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं। वहीं सामान्य तौर पर गोदाम में 5 से 6 प्रतिशत की घटी आ रही है। वहीं मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा किराए पर ली गई गोदाम में 10 से 12 प्रतिशत की घटी आ रही है, जिसकी जिम्मेदारी भी वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की होती है। अब आगे की जांच में यह देखना है कि वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा किराए पर ली गई, कितने गोदाम की जांच, टीम में शामिल जिला प्रबंधक करवाते हैं।
ये हैं जांच दल में शामिल
राइस मिलिंग में जांच करने के लिए कलेक्टर द्वारा पांच सदस्यों की टीम बनाई है। जिसमें खाद्य विभाग के साथ विपणन, नान और वेयरहाउस के अधिकारी शामिल है। जिसमें जिला आपूर्ति नियंत्रक कुलदीप पाराशर, सहायक जिला आपूर्ति नियंत्रक नियंत्रक संजय खरे, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक दिलीप किरार, विपणन संघ के जिला प्रबंधक हीरेंद्र रघुवंशी और मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के जिला प्रबंधक सखाराम निमोदा शामिल हैं।