वार्डवासी परेशान, वार्ड 40 के पार्षद ने परिषद की बैठक में उठाया मसला, पेयजल समस्या से कराया अवगत
सिंगरौली:नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद की बैठक में वार्ड क्रमांक 40 के हनुमान मंदिर मार्ग बैढ़न में स्थित पेयजल टंकी में पिछले दो साल से पाईप कनेक्शन के इंतजार में समय गुजर गया। जहां पार्षद ने बीते दिन कल शुक्रवार को परिषद की बैठक में जोर-शोर के साथ मसला उठाया है।दरअसल वार्ड क्रमांक हनुमान मंदिर मार्ग में पिछले क रीब एक दशक पूर्व से पेयजल टंकी का निर्माण कार्य नपानि के द्वारा कराया गया। जहां इस पेयजल टंकी से डीएव्ही मार्ग एवं हनुमान मंदिर के कालोनियों में किसी तहर जल आपूर्ति की जाती है। वही अमृत जल योजना के तहत शहर में जल आपूर्ति शुरू कराई गई।
लेकिन उक्त टंकी में अमृत जल योजना का पाईप कनेक्शन नही कराया गया। लिहाजा वार्ड क्रमांक 40 के शारदा लॉज के पीछे, तुलसी मार्ग, तहसील कॉलोनी, मुख्य मार्ग बैढ़न एवं रामलीला मैदान के पीछे, काली मंदिर सड़क मार्ग, के कालोनियों में अमृत जल का पानी देवरा एवं नौगढ़ के टंकी से जल आपूर्ति की जा रही है। नगर निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद सीमा जायसवाल ने इस गंभीर समस्या को हल कराने के लिए कल बीते दिन शुक्रवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित परिषद की बैठक में हनुमान मंदिर मार्ग में स्थित पेयजल टंकी से पाईप कनेक्शन कराने के लिए जोर-शोर से मांग की गई। उन्होंने यहां तक कहा कि उक्त पेयजल टंकी में अमृत जल योजना का कनेक्शन न होने से शहर के प्रमुख स्थानों में नियमित पानी रहवासियों को नही मिल पा रहा है। आधा दर्जन मोहल्लों तथा बस्तियों में व शहर के मुख्य मार्ग तथा बाजार में नौगढ़ व देवरा के टंकी का पानी नियमित नही मिल पा रहा है। जिससे रहवासियों को पानी के लिए आये दिन जूझना पड़ता है। उक्त पेयजल टंकी में पाईप कनेक्शन कराने की नितान आवश्यकता है।
मोरवा के कठास का पानी पीने लायक नही
यहां के पार्षद ने बताया कि कठास का पानी पीने योग्य नही है। रात में पानी भरकर रख दिया जाता है तो वह पानी लाल हो जाता है और अजीब तरीके से स्मेल आता है। इस समस्या से यहां के रहवासी पिछले दो सालों से परेशान हैं। पूरा पानी प्रदूषित हो चुका है। यहां ननि की पानी की सप्लाई नही है। जिसके चलते यहां के रहवासियों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हो रहा है। पार्षद ने कहा कि अमृत जल योजना से कनेक्शन के अभाव में ऐसी समस्याओं से सैकड़ों रहवासियों को दो-चार होना पड़ता है। कई बार मोरवा जोन के अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। परिषद के बैठक में भी कई बार मुद्दा उठाया गया। लेकिन फिर भी इसका समाधान नही हुआ। इस दौरान ननि के अधिकारियों ने नल कनेक्शन न होने की मुख्य वजह से अवगत कराया और इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन भी दिया।
कनेक्शन कराने में लग सकता है चार महीने का वक्त
परिषद के बैठक में पार्षद के द्वारा उक्त वार्ड के बस्तियों में पेयजल समस्या का मुद्दा उठाये जाने के बाद निगमायुक्त डीके शर्मा ने आश्वस्त किया कि हनुमान मंदिर मार्ग में स्थित पेयजल टंकी में अमृत-2 के तहत पाईप कनेक्शन कराया जाएगा। इसमें अभी कई कार्य बाकी है, इसीलिए वक्त लग सकता है। पाईप कनेक्शन कराने में कम से कम चार से पॉच महीने का समय लगेगा। वही पार्षद ने यह भी कहा कि टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाये। गर्मी के महीने में पानी की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही लग्रसरा में लोगों को पानी का आवश्यकता रहती है। पेयजल टैंकर से ही ऐसे लोगों के घर जलापूर्ति की जा सकती है। पार्षद के इस सुझाव पर समर्थन अन्य पार्षदों ने भी दिया और परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने भी इस मसले का हल शीघ्र निकालने के लिए निर्देशित किया है।
इनका कहना
वार्ड क्रमांक 40 के कई मोहल्लों में नियमित जल आपूर्ति नही हो पा रही है। हनुमान मंदिर मार्ग के पेयजल टंकी में अमृत जल का कनेक्शन हो जाये तो समस्या का समाधान हो जाएगा और यहां पानी टैंकर बढ़ाने की आवश्यकता है।
सीमा जायसवाल, पार्षद,वार्ड 40