घायल युवक की पुलिस द्वारा सुध न लेने से हुई मौत

आयोग ने लिया संज्ञान,  एसपी से मांगा प्रतिवेदन
जबलपुर: जिले के पनागर तहसील के ग्राम पटरा उमरिया में गत दिनों एक युवक पर तीन लोगों द्वारा चाकुओं से हमला करने से उसकी मौत होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार घायल युवक को जब उसके परिजन पुलिस थाने ले गये तो पुलिस कर्मियों द्वारा उसे दो घंटे तक उसकी सुध नहीं ली। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गये, जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।

मप्र मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि  मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी तथा सदस्य राजीव कुमार टंडन की युगलपीठ ने मानव अधिकारों के हनन का मामला पाते हुए, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर, संबंधित थाने के सीसीटीवी फुटेज से भी जांच के आधार पर पीडि़त थाने पर पहुंचने और थाने से पीडि़त को अस्पताल भेजने /रिपोर्ट लिखने में विलम्ब के संबंध में स्पष्ट जानकारी एवं की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है

Next Post

छात्र-छात्राओं को मिलने वाले अधिकार एवं विधिक सहायता संबंधी शिविर का आयोजन

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बागली:उत्कृष्ट उमावि सीएम राइस बागली के संयुक्त तत्वाधान में सीएम राइज सभा कक्ष बागली में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सुरक्षा और अधिकार के संबंध में जानकारी देना रहा […]

You May Like