पुलिस ने चैकिंग के दौरान जब्त किए 8 लाख रुपए 

सोयतकलां, 6 अप्रैल. आगामी लोकसभा चुनाव के चलते सोयत पिड़ावा मार्ग पर अंतरराज्यीय चेक पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान सोयत पुलिस ने बाइक सवार से 8 लाख 12 हजार जब्त की.

थाना प्रभारी यशवंतराव गायकवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 5 बजे पिड़ावा की ओर बिजन्याखैडी चेक पॉइंट पर एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखी, जिसे रोक कर चेक किया गया. चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से 8 लाख 12 हजार रुपए मिले. पुलिस पूछताछ में बाइक सवार शादाब मंसूरी पिता शरीफ मोहम्मद मंसूरी निवासी बकानी जिला झालावाड़ ने बताया कि वह लहसुन का व्यापारी है. नीमच मंडी में व लहसुन की फसल बेचकर लौट रहा था. इस मामले में जांच की जा रही है. कार्यवाही में एफएसटी प्रभारी भागीरथ चौहान, सतीश मोदी, रामसेवक धाकड़, पटवारी दिनेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Next Post

6 दिनों से नहीं हुआ जल प्रदाय, नेवज नदी में एक माह का पानी शेष

Sat Apr 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डीपी जलने के बाद से ही बिगडी व्यवस्था, शहर में पेयजल के लिए हाहाकार   शुजालपुर, 6 अप्रैल. शहर में जल संकट ने दस्तक दे दी और पेयजल के लिए नागरिक परेशान होने लगे है. गत सप्ताह […]

You May Like