दो अगस्त से भोपाल – रीवा नई ट्रेन

– इटारसी, जबलपुर होकर जाएगी रीवा., शेड्यूल जारी.

 

भोपाल, 1 अगस्त. रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं विंध्य प्रदेश का महत्वपूर्ण शहर रीवा के बीच नई रेलसेवा संचालन करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 22145/22146 भोपाल-रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार और रीवा से शनिवार एवं सोमवार को नियमित रेलसेवा के तौर पर संचालन किया जायेगा।

इस नई रेलसेवा की विस्तृत समय सारिणी जारी कर दी गई.

 

गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 02 अगस्त से अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 23:13 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात्रि 00:13 बजे, इटारसी 00:55 बजे, पिपरिया 02:02 बजे, गाडरवारा 02:38 बजे, नरसिंहपुर 03:12 बजे, जबलपुर 04:45 बजे, कटनी 06:05 बजे, मैहर 06:53 बजे, सतना 07:40 बजे और सुबह 09:15 बजे रीवा पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 03 अगस्त से अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से रात्रि 22:30 बजे प्रस्थान कर सतना 23:25 बजे, मैहर 23:53 बजे, कटनी अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे, जबलपुर 02:10 बजे, नरसिंहपुर 03:28 बजे, गाडरवारा 03:58 बजे, पिपरिया 04:33 बजे, इटारसी 05:50 बजे, नर्मदापुरम 06:18 बजे, रानी कमलापति 07:28 बजे और सुबह 08:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।

 

*कोच कम्पोजिशन :-* इस नई रेल सेवा में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

Next Post

यादव ने किया चित्रकूट में वृक्षारोपण

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना, 01 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज चित्रकूट में पौधारोपण किया। डॉ यादव ने चित्रकूट स्थित दीनदयाल शोध संस्थान उद्यमिता परिसर में सीएम ने किया पौधरोपण किया और इसके साथ ही उन्होंने […]

You May Like