हैदराबाद (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को तेलंगाना में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मंगलवार रात हैदराबाद पहुंचेंगे और राजभवन में रुकेंगे।
पार्टी के एक बयान के अनुसार श्री मोदी आठ अप्रैल को सुबह करीब आठ बजे वेमुलावाड़ा स्थित श्री राज राजेश्वर मंदिर पहुंचेंगे और पूजा करेंगे। बाद में वह पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार के समर्थन में करीमनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वेमुलावाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
श्री मोदी सुबह करीब 10 बजे वारंगल में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां भाजपा के उम्मीदवार अरूरी रमेश चुनाव लड़ रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा चेवेल्ला संसदीय क्षेत्र में ‘चाय पे चर्चा’ में भी भाग लेंगे, यहां से कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं। श्री शर्मा पहले से ही पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में राज्य में चुनाव प्रचार में भाग ले रहे हैं।
पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री शाम को पार्टी के उम्मीदवार एटाला राजेंदर के समर्थन में शहर के मल्काजगिरी संसदीय क्षेत्र में प्रवासी सम्मेलन में भी भाग लेंगे।
पार्टी ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन बुधवार शाम करीब छह बजे मल्काजगिरी के एक समारोह हॉल में तमिल सम्मेलन (तमिल संगम द्वारा) में भाग लेंगी।