धान खरीद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं: योगी

लखनऊ 06 नवम्बर, (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद प्रक्रिया को पूरी तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए और कहा कि धान खरीद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

श्री योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में धान खरीद की समीक्षा की। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। धान खरीद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों की सुविधा के दृष्टिगत प्रदेश के सभी क्रय केन्द्र क्रियाशील रहें। प्रत्येक दशा में खरीद के 48 घण्टे में कृषक को भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रय केन्द्रों पर किसानो के बैठने, छाया एवं पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं व आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए। बोरे की कमी कहीं न हो। टोकन व्यवस्था के माध्यम से खरीद की जाए। क्रय केन्द्रों पर वर्षा तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से धान की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबन्ध किये जाएं।

उन्होने कहा कि क्रय केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जाए। कर्मचारियों की समय से तथा अनवरत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इन समस्त कार्यों की मुख्यालय से लगातार माॅनीटरिंग भी की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक पात्र परिवार को राशन आसानी से तथा पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने की दिशा में किये गए प्रयासों के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। प्रदेश सरकार ने फेयर प्राइस शाॅप को माॅडल फेयर प्राइस शाॅप बनाने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव खाद्य आलोक कुमार, खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

अनुस्तुप मजुमदार के शतक से बंगाल मजबूत स्कोर की ओर

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु (वार्ता) कप्तान अनुस्तुप मजुमदार (101) की शतकीय, सुदीप चटर्जी (55)और शाहबाज अहमद (नाबाद 54) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बंगाल ने पांच विकेट पर 249 का स्कोर बनाते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर […]

You May Like

मनोरंजन