अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा बजट : ऊर्जा मंत्री तोमर

ग्वालियर/ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार होगा। इस बजट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट देश को सशक्त बनाएगा। यह बजट किसान, गरीब और मध्यम वर्ग के लिए है और उनके हितों की रक्षा करेगा। यह बजट औद्योगिक क्रांति लाएगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय में दी गयी इन्कम टैक्स की छूट का स्वागत किया है। जीवन रक्षक दवाइयां सस्ती करने पर केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Next Post

आवास निर्माण पूर्ण न करने वालो से करें वसूली की कार्रवाई: डीके

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ननि आयुक्त ने की बीएलसी घटक के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो की समीक्षा नवभारत न्यूज सिंगरौली 1 फरवरी। विगत दिवस ननि आयुक्त डीके शर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक की प्रगति की समीक्षा बैठक […]

You May Like

मनोरंजन