
मऊगंज, 02 जनवरी (वार्ता) लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखापाल राजाराम गुप्ता को आज 50 हजार रुपए नगद और पांच लाख 40 हजार रुपयों के चेक रिश्वत के रूप में लेते हुए पकड़ा।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी राजाराम गुप्ता को उसके कार्यालय में आवेदक श्रीराम निहोर साकेत से रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
शिकायत के अनुसार आरोपी शिकायतकर्ता से एरियर्स और अर्जित अवकाश की राशि 12 लाख सत्तर हजार का भुगतान करने के एवज में 50 प्रतिशत राशि यानी छह लाख रुपयों से अधिक की रिश्वत मांग रहा था। आरोपी जमानत के तौर पर अपने बैंक खाते में 25 हजार रुपए और फोन पे के जरिए पांच हजार रुपए पहले ही ले चुका था। आज वह 50 हजार रुपए नगद और पांच लाख 40 हजार रुपए के चेक लेते हुए पकड़ा गया।