रीवा पुलिस ने 9 लाख के गांजे के साथ पकड़े 6 आरोपी

प्रभारी आईजी के निर्देश पर दी गई दबिश, रायपुर छत्तीसगढ़ से आई थी खेप, एक आरोपी फरार

नवभारत न्यूज

रीवा, 18 जनवरी, नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रीवा पुलिस ने 9 लाख का गांजा पकड़ा है. साथ ही आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार किये गये है. छत्तीसगढ़ के रायपुर से गांजे की खेप लाई गई थी. ट्रक, बोलेरो सहित 40 लाख का मसरूका जप्त किया गया है. यह कार्यवाही प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन साकेत पाण्डेय के निर्देश पर की गई.

पुलिस कंट्रोल रूम में पूरे मामले का खुलासा करते प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर छत्तीसगढ़ से गांजे की खेप रीवा लाई गई है. जिसके बाद गठित जोनल टीम द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया. अलग-अलग टीम के साथ चोरहटा पुलिस ने संयुक्त रूप से बताए हुए स्थान पर दबिश दी. रमकुई बाईपास स्थित संजय ढ़ाबा के पास आयसर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनजेड 7870 में कुछ लोग गांजा बिक्री के लिये बैठे मिले. इसी दौरान गांजा की खेप लेने के लिये बोलेरो क्रमांक एमपी 17 सीए 5884 में आरोपी पहुंचे और गांजे की खेप को पलटी करने की फिराक में थे. उसी समय जोनल टीम एवं चोरहटा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर माल जप्त किया. जबकि एक आरोपी रोहित सिंह निवासी मलपार थाना सोहागी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. 60.730 किलो गांजा जप्त किया गया. जिसकी कीमत 9 लाख रूपया आकी गई है. श्री पाण्डेय ने बताया कि बोलेरो एवं ट्रक को जप्त किया गया है. कुल लगभग 40 लाख रूपये का मसरूका बरामद किया गया है. पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है. गांजा तस्करो के लिंक का पता लगाया जा रहा है. इस दौरान एएसपी एवं सीएसपी मौजूद रहे.

गिरफ्तार किये गये आरोपी

सतेन्द्र सिह पिता स्व. भीमसेन सिह उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम लूक थाना जवा हाल शिवनगर लूक हाऊस थाना विश्वविद्यालय, विजय सिह पिता रामसुशील सिह उम्र 26 वर्ष निवासी कनपुरा थाना जवा, उत्तम सिह पटेल पिता बलराम सिह उम्र 25 वर्ष निवासी कनपुरा थाना जवा, सौरभ सिह पिता मोरध्वज सिह उम्र 25 वर्ष निवासी जवा वार्ड क्र. 01 थाना जवा, मंयक सिह पिता मुन्नीलाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासी डिहियाखुर्द थाना जवा, लवकेश सिह पिता स्व. छबिलाल सिह उम्र 38 वर्ष निवासी निमगहना थाना जवा को गिरफ्तार किया गया. वही हित सिह निवासी मलपार थाना सोहागी फरार है.

Next Post

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के शिविरों में 300 से अधिक हितग्राही लाभांवित 

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। प्रदेश सरकार हर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने संकल्पित है। सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, 18 जनवरी को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शिविर संभाग क्रमांक 02 […]

You May Like

मनोरंजन