नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, प्रताड़ित कर हत्या का आरोप

जबलपुर: कटंगी थाना अंतर्गत चरगवां गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस ने बताया कि मढ़ पिपारिया पाटन निवासी सुधा लोधी (24) की शादी करीब सात माह पहले चरगवां निवासी वीरेंद्र लोधी से हुई थी, सुधा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

मायके पक्ष का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं कर हत्या है। पहले बेरहमी से पीटा गया और इसके बाद फांसी पर लटका दिया गया। सुधा के हाथ-पैर और शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे।

Next Post

नटेरन में बरसात के बावजूद पेयजल संकट, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Sun Sep 21 , 2025
नटेरन: सगड़ बांध हिनोतिया माली परियोजना से पानी मिलने के बावजूद नटेरन जनपद एवं तहसील मुख्यालय में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं है. स्थिति यह है कि पानी की टंकी से महज 100 मीटर दूर स्थित नलों तक भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है. बाजार मोहल्ला, खाकी वाले मंदिर क्षेत्र […]

You May Like