सूने मकान से जेवरात, नगदी ले गए चोर

जबलपुर: मझौली थाना अंतर्गत ग्राम कंजई में चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोडक़र सोने के जेवरात एवं नगदी 50 हजार रूपए पार कर दिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक अनिल पटैल 34 वर्ष निवासी ग्राम कंजई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इलेक्ट्रानिक तराजू सेल्स एण्ड सर्विस का काम करता है त्यागी आश्रम के सामने सब्जी मंडी मझौली में जय मां इलेक्ट्रानिक्स नाम से दुकान संचालित करता है,  मझौली स्थित मकान में ताला लगाकर परिवार सहित पेतृक गांव ग्राम कंजई चला गया था.

उसका भनेज सुधांशु पटैल दुकान में था। वह जब पत्नी के साथ घर वापस आकर देखा अंदर वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था सामान फैला पड़ा था, आलमारी का ताला टूटा हुआ था पत्नी ने सामान चैक किया आलमारी में रखी सोने की एक मोहन माला, एक रानीहार, चार अंगूठी, एक जोड़ी झाला, एक जोड़ी कान के सुई धागा झाला, गले का चिक सेट तथा नगदी 50 हजार रूपये गायब थे।

भैंसे हो गई चोरी
बरेला थाने में श्रीमती गुलाब बाई श्रीपाल 56 वर्ष निवासी ग्राम हिनोतिया भोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  तीन भैंस एक पडिय़ा को चरने के लिये घर के पीछे छोड़ दी थी वहंा पर तार फेंसिंग लगी हुयी थी सुवह लगभग 10 बजे देखा तार फेंसिंग का तार खुला हुआ था उसकी भैंसे एवं पडिय़ा गायब थीं, भैंसें कीमती लगभग 95 हजार रूपये चोरी हो गई।

Next Post

गुंडा बन रहा है...कहते हुए मार दी चाकू

Wed Jan 1 , 2025
जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत मड़ई स्कूल शिव मंदिर सामने बदमाश ने बेलदार को यह कहते हुए चाकू मार दिया कि आज कल तू बहुत गुंडा बन रहा है। हमले मेें घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी […]

You May Like