पथराव के बाद तलवार से ऑटो में तोडफ़ोड़
जबलपुर। प्रेमसागर में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। फायरिंग करने के बाद पथराव कर दिया। जिसमें एक महिला घायल हो गई। इसके बाद तलवार से ऑटो में तोडफ़ोड़ कर दी। वारदात से मौके पर अफरा-तफरी एवं भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रेमसागर निवासी राखी बाई के घर के सामने नंदोई अनिल रान से सोहन, शिवा, आकाश, दीपक से विवाद कर रहे थे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सोहन, शिवा ने फायरिंग की। इसके बाद तलवार चमकाने लगे। आकाश ने अमित चौहान के आटो में तलवार से हमला किया और दीपक ने पत्थर से हमला किया। हमले मेेंं राखी को चोट आ गई। जिसके बाद आरोपित भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी हैं।