प्रेमसागर में चली गोली, महिला घायल

पथराव के बाद तलवार से ऑटो में तोडफ़ोड़

जबलपुर। प्रेमसागर में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। फायरिंग करने के बाद पथराव कर दिया। जिसमें एक महिला घायल हो गई। इसके बाद तलवार से ऑटो में तोडफ़ोड़ कर दी। वारदात से मौके पर अफरा-तफरी एवं भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।  सूत्रों के मुताबिक प्रेमसागर निवासी राखी बाई के घर के सामने नंदोई अनिल रान से सोहन, शिवा, आकाश, दीपक से विवाद कर रहे थे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सोहन, शिवा ने फायरिंग की। इसके बाद तलवार चमकाने लगे। आकाश ने अमित चौहान के आटो में तलवार से हमला किया और दीपक ने पत्थर से हमला किया। हमले मेेंं राखी को चोट आ गई। जिसके बाद आरोपित भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद  विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी हैं।

Next Post

विंध्य के विकास के लिये 31 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिले

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रदेश के पांचवे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में चार हजारसे अधिक निवेश के प्रस्ताव मिले नवभारत न्यूज रीवा, 23 अक्टूबर, दिन भर चली भारी गहमा गहमी के बीच यहा आयोजित प्रदेश के पांचवें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेश […]

You May Like