एम.पी. ट्रांसको में चोरी की बड़ी घटना टली

जबलपुर। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पारेषण भंडार में एम.पी. ट्रांसको की बहुमूल्य सामग्रियों की चोरी के प्रयास को नयागांव स्थित ट्रांसमिशन स्टोर में नियुक्त आउटसोर्स सुरक्षा कर्मियों की सक्रियता और सतर्कता ने नाकाम कर दिया। साहस और सजगता का परिचय देते हुए 3 चोरों को इन सुरक्षा कर्मियों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

अंधेरे का फायदा उठाकर प्रातः लगभग साढ़े तीन बजे नयागांव के ट्रांसमिशन स्टोर से बहुमूल्य आप्टिकल फाइबर केबल तथा ट्रांसमिशन टावर के क्षतिग्रस्त होने पर उपयोग में आने वाले इमरजेंसी रेस्टोरेशन सिस्टम के पार्ट्स की चोरी कर तीन चोर अपनी मोटरसाइकिल में ले जाने का प्रयास कर रहे थे ।

ट्रांसमिशन स्टोर की ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों रोहित यादव एवं सुरेश यादव को जैसे ही चोरी की वारदात होने का अहसास हुआ, दोनों ने तत्काल चोरों को ललकारा और थोडे़ संघर्ष में एक चोर को रंगे हाथों धर दबोचा। दो चोर भाग गए थे जिन्हें स्टोर नंबर दो में तैनात सुरक्षा कर्मियों सुमित यादव व सिद्धांत यादव ने समय पर सूचना मिलने के कारण सूझबूझ का परिचय देते हुए लिफ्ट देने के बहाने अपनी मोटर साइकिलों पर बैठाया और उन्हें कब्जे में कर लिया।

एम.पी. ट्रांसको के अधिकारियों ने गोरखपुर थाना में घटना की प्राथिमिकी दर्ज कराने आवेदन दिया है। कार्यवाही के दौरान इंजी ए.पी.एस. चौहान, जितेंद्र तिवारी, राजू चौहान, सैफ अली, अंकित, संदीप एवं कमलेश तुरकर तथा सुरक्षा टीम तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर उपस्थित रही। एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी सुनील तिवारी ने सुरक्षा कर्मियों के इस उत्कृष्ट कर्तव्य परायणता की सराहना करते हुए उनको बधाई दी है। साथ ही बहादुर कर्मचारियों को तत्काल कैश अवार्ड देने हेतु निर्देश दिए। प्रबंध संचालक के निर्देश पर तत्काल बहादुर कर्मचारियों को प्रमाण पत्र तथा कैश अवार्ड प्रदान कर दिया गया है।

Next Post

हिम्मत और पराक्रम से भरें हैं, मध्यप्रदेश पुलिस के सशक्त कदम हर मुसीबत से बड़े हैं: यादव

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन, 21 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि हिम्मत और पराक्रम से भरें हैं, मध्यप्रदेश पुलिस के सशक्त कदम हर मुसीबत से बड़े हैं, उनके शौर्य को नमन, उनके प्रताप को […]

You May Like