कदम-शरीफ की जियारत होगी
ग्वालियर: दरगाह हजरत ख्वाजा खानून पर प्रति बर्ष आयोजित होनेवाले परम्परागत आखिरी बुध मेले की तैयारियां जारी है। आगामी बुधवार चार सितम्बर को दरगाह पर परम्परागत मेला लगेगा। दरगाह के नायब सज्जादानशीन डॉ एजाज खानूनी ने बताया कि इस रोज दरगाह में मौजूद कदम – शरीफ़ की जियारत होगी। दरगाह में मौजूद कदम-शरीफ दुनिया में मौजूद केवल कुछ क़दम शरीफ़ में एक है जिसकी जियारत दरगाह में बर्ष में एक बार सिर्फ आखिरी बुध को ही होती है।
दरगाह में पहला सलाम क़दम शरीफ़ पर पेश किया जा कर क़दम शरीफ़ को दूध से गुसल दिया जाएगा। दूध जायरीन को तबर्रुक के तौर पर बाॅटा जायेगा। इस मुबारक मौके पर कुरान ख्वानी होगी और मौलाना मुफ्ती ज़फ़र नूरी, हाफ़िज़ साजिद अली, हाफ़िज़ इस्माइल, हाफ़िज़ कुराब, नात-ख्वानी , मीलाद शरीफ और सलातो – सलाम पेश करेंगे। दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी साहब विशेष दुआ करेंगे। इसी रोज सज्जादानशीन चमतकारी चांदी के छल्ले दम करते हैं। मान्यता है कि इन्हें पहिनने से इन्सान तमाम बीमारियों और परेशानियों से निजात पाते हैं।