दरगाह हजरत ख्वाजा खानून पर आखिरी बुध मेले की तैयारियां

कदम-शरीफ की जियारत होगी
ग्वालियर: दरगाह हजरत ख्वाजा खानून पर प्रति बर्ष आयोजित होनेवाले परम्परागत आखिरी बुध मेले की तैयारियां जारी है। आगामी बुधवार चार सितम्बर को दरगाह पर परम्परागत मेला लगेगा। दरगाह के नायब सज्जादानशीन डॉ एजाज खानूनी ने बताया कि इस रोज दरगाह में मौजूद कदम – शरीफ़ की जियारत होगी। दरगाह में मौजूद कदम-शरीफ दुनिया में मौजूद केवल कुछ क़दम शरीफ़ में एक है जिसकी जियारत दरगाह में बर्ष में एक बार सिर्फ आखिरी बुध को ही होती है।

दरगाह में पहला सलाम क़दम शरीफ़ पर पेश किया जा कर क़दम शरीफ़ को दूध से गुसल दिया जाएगा। दूध जायरीन को तबर्रुक के तौर पर बाॅटा जायेगा। इस मुबारक मौके पर कुरान ख्वानी होगी और मौलाना मुफ्ती ज़फ़र नूरी, हाफ़िज़ साजिद अली, हाफ़िज़ इस्माइल, हाफ़िज़ कुराब, नात-ख्वानी , मीलाद शरीफ और सलातो – सलाम पेश करेंगे। दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी साहब विशेष दुआ करेंगे। इसी रोज सज्जादानशीन चमतकारी चांदी के छल्ले दम करते हैं। मान्यता है कि इन्हें पहिनने से इन्सान तमाम बीमारियों और परेशानियों से निजात पाते हैं।

Next Post

ससुराल आते समय ट्रेन से लापता हो गई पत्नी

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अब तलाश में दर-दर भटक रहा पति ग्वालियर: एक पति अपनी पत्नी को खोजने भूखा प्यासा दर दर भटक रहा है। पत्नी की तलाश में उसने मप्र से लेकर उप्र तक छान डाला। इतना ही नहीं पत्नी […]

You May Like