खम्हारडीह में राशन वितरण में हेरफेर, शिकायत बेअसर

खाद्यान्न में कटौती, हितग्राहियों में नाराजगी

चितरंगी : चितरंगी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खम्हारडीह के उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण करने में भारी मात्रा में हेरफेर करने शिकायते ग्रामीणों के द्वारा अधिकारी के यहां की जा रही है। लेकिन सेल्समैन पर मैहरवान खाद्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं।उपभोक्ताओं ने बताया कि विके्रता के द्वारा राशनकार्ड धारकों के राशन में अवैध कटौती और एडवांस में फिंगर लगवा के लगाया जा रहा है । जहां पर कोटेदार पंचधारी सिंह वैश्य के द्वारा फिंगर घर-घर पर जाकर 1-2 महीने का एक साथ लगवा लिया जाता है और हाथ से लिखकर एक चिट दे दिया जाता है।

उसमें भी प्रति राशनकार्ड में से 1-2 किलो राशन काट करके चिट दिया जाता है। जबकि प्रशासन का आदेश है कि जो पावती-पर्ची राशन फिंगर मशीन से निकलती है उसको देना है और उसमें जितना किलो राशन प्रति कार्ड निर्धारित किया गया है पूरा-पूरा राशन प्रति हितग्राहियों को देना है। आरोप है कि कोटेदार अपने मनमर्जी से राशन काट करके देते हैं और इस महीने का राशन उस महीने में किसी का पूरा तो किसी का आधा -अधूरा राशन देते हैं। कई ग्रामीणों का आरोप है कि जब लोगों के द्वारा इसपर सवाल किया जाता है तो उनके द्वारा एफआईआर करने की धमकियां दी जाती है । यहां बताते चले की लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि पिछले साल नवम्बर महीने का पूरा राशन बेच दिया गया था। कोटेदार के इस भर्रेशाही से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Next Post

नरेन्द्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी के रुप में वाराणसी से पर्चा भरा

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाराणसी 14 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिये मंगलवार को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के तौर पर तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। पुष्य नक्षत्र में उन्होंने मुख्य […]

You May Like