बीजापुर, 10 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में आज नक्सली क्षेत्र में बारुदी सुरंग विस्फोट के कारण दो पुलिस जवान घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल जवानों को इलाज के लिए यहां जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
सूत्रों ने कहा कि गंगालूर थाना क्षेत्र से सुबह छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान पीड़िया क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। कुछ दूर जाने के बाद नक्सलियों द्वारा बिछायी गयी बारूदी सुरंग की चपेट में आने से जवान शिवलाल मंडावी और मिथलेश मरकाम घायल हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है।