कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं 4 अतिरिक्त रेल लाइन के प्रावधान के लिए गोंदवाली स्टेशन पर प्री-एनआई एवं नॉन इन्टर लॉकिंग कार्य के चलते निरस्त
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 19 अक्टूबर। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मण्डल के द्वारा सिंगरौली से भोपाल, जबलपुर, नई दिल्ली तक अप-डाउन करने वाली ट्रेनों को आगामी 29 अक्टूबर तक परिचालन अचानक बन्द कर दिये जाने से ऊर्जाधानी के मुसाफिरों की एक बार फिर से फजीहत शुरू है। वही रेलवे प्रबंधन के इस निर्णय से जनमानस में असंतोष भी फै लने लगा है।
दरअसल भोपाल, जबलपुर से सिंगरौली आने वाली ट्रेनों का परिचालन आगामी 18 से 29 अक्टूबर तक के लिए बन्द करने का आदेश जारी कर चुका है। रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं 4 अतिरिक्त रेल लाइन के प्रावधान के लिए गोंदवाली स्टेशन पर प्री-एनआई एवं नॉन इन्टर लॉकिंग कार्य किया जाना है। जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ, टर्मिनेट होने और गुजरने वाली कई रेल गाड़ियों को निरस्त कर एवं माल परिवर्तित किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे प्रबंधन के इस आदेश से ऊर्जाधानी के जनमानस में नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। समाजसेवी ज्ञानेन्द्र द्विवेदी देवसर का कहना है कि रेलवे प्रबंधन सिंगरौली के साथ इसी तरह का कदम उठा रहा है। इभी पिछले माह एक पखवाड़े तक सिंगरौली रेलवे स्टेशन तक आने वाली ट्रेनों का परिचालन बन्द किया था। अब इस त्योहार के सीजन में टे्रनों को बन्द करना कहा तक उचित है। भाजपा सरकार में अफसर शाही हावी है। वही बरगवां के अशोक कुमार शुक्ला का कहना है कि इस महत्वपूर्ण त्योहार में टे्रनों के संचालन को निरस्त करना कतई उचित नही है। बरगवां तक टे्रेनों को अप-डाउन किया जा सकता है। कहीं न कहीं रेलवे प्रबंधन इसमें उदासीन है। जिसके परिणाम फलस्वरूप यात्रियों की फजीहते होनी लगी है। फिलहाल सिंगरौली से भोपाल, नई दिल्ली, जबलपुर अप-डाउन करने वाली टे्रेनों का आगामी 29 अक्टूबर तक परिचालन बन्द किये जाने से रेलवे प्रबंधन कि जमकर किरकिरी शुरू है। इस संबंध में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा एवं सिंगरौली विधायक रामननिवास शाह ने रेलवे मंत्री को पत्र लिखकर उक्त ट्रेनों का संचालन बरगवां रेलवे स्टेशन तक संचालन कराए जाने के लिए आग्रह किया है।
विधायक ने ट्रेनों के संचालन कराने रेल मंत्री को लिखा पत्र
सिंगरौली से जबलपुर, भोपाल, दिल्ली तक अप-डाउन करने वाली ट्रेनों को दिपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में निरस्त किये जाने को लेकर जनमानस में जहां नाराजगी बढ़ने लगी है। वही सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने केन्द्रीय रेल मंत्री नई दिल्ली को पत्र लिखकर ट्रेनों का संचालन बरगवां स्टेशन तक कराए जाने की मांग किया है। वर्तमान में त्योहारों का समय होने से ट्रेनों का संचालन बिना किसी पूर्व सूचना के बंद किये जाने से सिंगरौली जिले की आमजनता को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों, आमजनता एवं यात्रीगणों द्वारा खेद प्रकट किया जा रहा है जिससे जनप्रतिनिधियों, आमजनता एवं यात्रीगणों द्वारा मांग की जा रही है कि त्योहार को ध्यान में रखते हुये पूर्व की भाँति ट्रेनों का संचालन किया जाये। आमजनता, जनमानस एवं यात्रीगणों के परेशानियों को ध्यान में रखते हुये पूर्व की भाँति ट्रेन क्रमांक 11651, 11652, 22165, 22166, 22167, 22168 के ट्रेनों का संचालन बरगवां स्टेशन तक किया जाना अतिआवश्यक है।
रेवांचल ट्रेन एंव बस का लेना पड़ रहा सहारा
सिंगरौली से भोपाल, दिल्ली, जबलपुर तक अप-डाउन करने वाली टे्रेनों को निरस्त किये जाने के बाद यात्रियों को रेवांचल टे्रन या फिर बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। यात्री बताते हैं कि इन दिनों रेवांचल एक्सपे्रस टे्रन में सीट उपलब्ध नही है। वही बसों में भी टिकट नही मिल पा रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी सरकारी सेवकों एवं छात्र-छात्राओं को हो रही है। जबकि 31 अक्टूबर को दिपावली त्योहार भी है।