मां की ममता के साथ इंसानियत हुई शर्मसार
जबलपुर: एक बार फिर मां की ममता के साथ इंसानियत शर्मसार हुई है। सारी हदें पार करते हुए निर्दयी माता-पिता अपने दो नवजात शिशु को सडक़ पर फेंक कर फरार हो गए। बरेला थाना अंतर्गत ग्राम सालीवाडा में एक सफेद रंग के थैले में दो नवजात मासूम मृत अवस्था में मिले है। जब राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर अज्ञात माता-पिता की सरगर्मी से पतासाजी में जुट गई है।
मृत नवजात में लडक़ा – लडक़ी
जानकारी के मुताबिक सालीवाडा साईं भूमि के पास रोड पर सफेद रंग के थैले में नवजात शिशु मृत अवस्था में पड़े हुए मिले। सूचना मिलते ही गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम कर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। गौर चौकी प्रभारी शर्मा ने बताया कि सालीवाड़ा के समीप थैले में नवजात एक लडक़ा-एक लडक़ी मृत अवस्था में मिले हैं। नवजात को देखने में ऐसा लग रहा है कि संभवत: 24 से 30 घंटे पहले ही उनका जन्म हुआ होगा।
कोसते नजर आए लोग
नवजात शिशु को देख लोग निर्दयी माता-पिता को कोसते भी नजर आए। उनका कहना रहा कि अपना पाप छिपाने के लिए इंसानियत को कलंकित कर नवजात शिशुओं को मारा गया है। आखिर कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकती है और एक मां कैसे अपनी कोख से जन्म बच्चों को थैले में भरकर फेंंक गई।
ऐसे लगाया जायेगा पता
बताया जाता है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही सालीवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्र की आशा, उषा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारियां जुटाई जायेगी। इसके साथ ही सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले जा रहे है ताकि नवजात शिशुओ को फेंकने वालो का पता चल सके।