बिना लाइसेंस, अनुमति के चल रहा कबाड़ कारोबार, पुलिस बनी अनजान, भानू चर्चाओं में
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 19 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक की पुलिस टीम ने माजन मोड़ से भले ही अवैध कबाड़ से भरे ट्रक को पड़ा है। लेकिन कबाड़ियों के व्यवसाय में कोई भी कमी नजर नहीं आ रही। यह कार्यवाही महज खानापूर्ति तक होती नजर आ रही है। अभी तक पुलिस ने पकड़े गए कबाड़ी के गोदाम की जांच किया हैं या नहीं यह भी रहस्य बना है। जबकि इन्हीं कबाड़ियों द्वारा चोरी के सामानों की खरीदी की जा रही है।
दरअसल बैढ़न क्षेत्र में कबाड़ियों का बोलबाला हो गया है। बीते दिवस लाखों कीमत के माजन मोड़ में एक ट्रक से स्कै्रप पकड़े जाने के बाद कोतवाली पुलिस के ढोल का पोल खुल गया है और अब कहा जा रहा है कि बलियरी समेत माजन मोड़ में संचालित कबाड़ियों को भरपूर सरंक्षण मिला है। वही मोजन मोड़ में गत दिवस पकड़े गए ट्रक के मामले में कोतवाली पुलिस ने अभी तक कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ क्या कार्यवाही की बताने को तैयार नहीं है। यदि इनके गोदाम में पुलिस छापा मारे तो कई बड़ी चोरियों का खुलासा हो सकता था। जबकि कोतवाली क्षेत्र में लंबे समय से तीन से चार कबाड़ी अवैध कबाड़ के कारोबार में लगे हुए हैं। लेकिन पुलिस उनपर कार्रवाई करने से बचती नजर आती है।
नाम कबाड़ी और काम करोड़ों का
यदि सूत्रों की बात माने तो यहां करोड़ों के मुनाफे का कारोबार जो बिना किसी लाईसेंस या अनुमति के लाखों रुपये का टैक्स चुराकर किया जा रहा है। इस कारोबार पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है। शहर में आधा दर्जन से अधिक कबाड़ के बड़े व्यवसायी हैं। जो साल में करोड़ों का कारोबार करते हैं। शुरू-शुरू में एक दो एजेंट रखकर शहर से कबाड़ इक_ा कराके खरीदते हैं। बाद में इनके एजेंट बढ़ जाते हैं। कबाड़ी इनसे कम कीमत में कबाड़ का सामान खरीदकर थोक में मोटी रकम कमाते हैं। वही आरोप है कि कई कबाड़ की दुकाने बिना लाईसेंस के पुलिस के संरक्षण में संचालित हैं और उसके आड़ में महंगे दामों के स्कै्रप को भी खरीद ले रहे हैं।
कबाड़ व्यवसायियों पर पुलिस की कार्रवाई नहीं
कबाड़ का व्यवसाय करने वालों के खिलाफ पुलिस के नरम रूख के कारण हौसले बुलंद हो गए हैं और ये बेधड़क चोरी के सामानों की खरीद बिक्री के काम में लगे हुए हैं। यदि पुलिस के द्वारा ऐसे व्यवसासियों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो जिले से चोरी हुए कई सामान इनके पास से बरामद हो सकता है। यहां के कबाड़ियों के पास ज्यादातर भवन निर्माण में उपयोग होने वाले छड़, वाहनों के चक्के, कूलर, पंखा, आलमारी एवं अन्य सामाग्री आसानी से बरामद किया जा सकता है।