मोदी एजेंसियों पर कब्जा करके वित्तीय एकाधिकार रखना चाहते हैं: राहुल

नयी दिल्ली, 05 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केंद्रीय एजेंसियों पर कब्जा करके वित्तीय एकाधिकार कायम करने का आरोप लगाते हुये दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 180 सीटें जीतने का भी आंकड़ा पार नहीं कर पायेगी।

श्री गांधी ने शुक्रवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद संवाददाताओं से कहा,“ जिस तरह से अडानी का बंदरगाहों, बुनियादी संरचनाओं और रक्षा क्षेत्र में एकाधिकार है, उसी तरह श्री मोदी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आय कर (आईटी) विभाग का इस्तेमाल करके वित्तीय एकाधिकार कायम करना चाहते हैं। ”

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में बहुत करीबी मुकाबला है और उन्होंने सभी को 2004 के ‘इंडिया शाइनिंग’ नारे और उसके नतीजे की याद दिलायी।

कांग्रेस नेता ने कहा, “ यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है। एक ओर नरेन्द्र मोदी जी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लोकतंत्र और संविधान पर हमला कर रहे हैं और दूसरी तरफ इंडिया समूह लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर रहा है। यह चुनाव दो शक्तियों के बीच होगा।”

श्री गांधी ने इंडिया समूह के भाग्य पर विश्वास जताते हुये जनता को याद दिलाया कि यह एक वैचारिक लड़ाई है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “ यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिये है। यह चुनाव राजग के खिलाफ है जो देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहता है। इंडिया समूह देश के बुनियादी संरचना की रक्षा करना चाहता है। हमारा मानना ​​है कि देश दो या तीन उद्योगपतियों से नहीं बल्कि देश की जनता की भागीदारी से चलाया जा सकता है। ”

श्री गांधी ने आरोप लगाया कि श्री मोदी डरे हुए हैं और यही कारण है कि वह बार-बार ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगा रहे हैं। चुनावी बॉन्ड की सारी जानकारी और पूरा ब्लू प्रिंट सामने आ गया है कि किससे पैसे वसूले गये और किसे ठेके दिये गये और कितने पैसे दिये गये।”

 

Next Post

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर की चर्चा

Fri Apr 5 , 2024
नयी दिल्ली 05 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने शुक्रवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नगर निगम आयुक्तों और जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ) के साथ बैठक की और पिछले चुनावों के दौरान कम मतदान प्रतिशत होने को लेकर गहन […]

You May Like