अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सरफिरा का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ हो गया है।

अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘सरफिरा’ से एक बार फिर दर्शकों को इंस्पायर करने के लिए तैयार हैं।
‘सरफिरा’ 12 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है।

यह फिल्म दर्शको को आम आदमी को बड़े सपने देखने चाहिए और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इंस्पायर करती है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म सरफिरा का पहला पोस्टर जारी किया।
फिल्म सरफिरा में परेश रावल , राधिका मदन और सीमा बिसवास जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित, सुधा और शालिनी उषादेवी द्वारा लिखित, पूजा तोलानी के डायलॉग और जी.वी. प्रकाश कुमार म्यूजिक के साथ , सरफिरा का निर्माण अरुणा भाटिया (केप ऑफ गुड फिल्म्स), साउथ सुपरस्टार सूर्या और ज्योतिका (2डी एंटरटेनमेंट) और विक्रम मल्होत्रा (अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा किया गया है।

Next Post

23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी सन्नी देओल की फिल्म बॉडर 2

Sat Jun 15 , 2024
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की आने वाली फिल्म बार्डर 2, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। जे.पी दत्ता के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म बार्डर वर्ष 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘बॉर्डर’ में सन्नी देओल,अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी,जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट, राखी, तब्बू समेत कई कलाकार नजर […]

You May Like