सुरभि ज्योति ने ‘गुनाह’ में काम करने के अनुभव को साझा किया

मुंबई, (वार्ता) जानीमानी अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने डिज़्नी+ हॉटस्टार की रोमांचक ड्रामा सीरीज़, गुनाह में काम करने के अनुभव को साझा किया।

बोधि ट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित सीरीज गुनाह में गश्मीर महाजनी, सुरभि ज्योति और ज़ैन इबाद खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

यह डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल ऐप निशुल्क स्ट्रीम हो रही है।

अनिल सीनियर द्वारा निर्देशित और शो रनर अनिरुद्ध पाठक के साथ, गुनाह में अभिमन्यु की कहानी दिखाई गई है, जिसमें सही और गलत, दोस्तों और दुश्मनों, दया और प्रतिशोध के बीच की रेखाएं धूमिल हो गई हैं।

सुरभि ज्योति ने कहा, विग्नेश जोशी (आरसी) मेरे पिता की भूमिका में हैं।

इसलिए, बहुत बैंटर्स होते थे, वो कोंकणी में कोई गीत गुनगुनाने लगते थे, और गश्मीर और शशांक जो माइकल की भूमिका मैं है, वो मराठी में बात करना शुरू कर देते हैं और मैं मराठी अच्छी तरह से नहीं समझ पाती।
उसमें बातें हो जाती थीं।

आरसी (विग्नेश जोशी) आमों का कारोबार करते हैं, आम के व्यवसाय में हैं।

हम उनसे कहा करते थे, आप मेरे पसंदीदा किरदार हैं, ओह माय गॉड, मुझे आपके साथ काम करना बहुत पसंद है,और हर कोई उनसे यही बात कहता थी ,जिससे हमें मुफ़्त में आम और आमरस मिल जाए।

मैं जब भी सबके साथ शूटिंग करके के अपने दिनों और उनके आनंद के बारे में सोचती हूँ, तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

हमने बहुत मेहनत से ये शो बनाया है और बहुत प्यार से ये शो बनाया है।
इसलिए कॉन्फिडेंस भी है कि लोगों को पसंद आएगा।

गुनाह का निर्माण बोधि ट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड के बैनर में निर्माता सुकेश देव मोटवानी, मौटिक टोलिया और पर्सिस सिगनपोरिया ने किया है।

Next Post

शराब तस्करी मेें बालक, महिला, युवक पकड़ाए

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर:  तीन थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए  अवैध शराब के कारोबार में लिप्त  बालक, महिला समेत युवक को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 824 पाव देशी एवं 60 लीटर शराब, एक्सिस वाहन जप्त किए […]

You May Like