भारत कनाडा मैच बारिश में धुला

लॉडरहिल 15 जून (वार्ता) बारिश और गीले मैदान के कारण शनिवार को यहां भारत और कनाडा के बीच टी20 विश्वकप का मैच बगैर गेंद फेंके रद्द घोषित कर दिया गया।

सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ़ ग्राउंड पर दोनो टीमों के बीच भारतीय समयानुसार रात्रि आठ बजे मैच शुरु होना था जिसके लिये टॉस साढ़े सात बजे होना तय था लेकिन तेज बारिश और गीले मैदान के चलते टॉस संभव नहीं हो सका।

बारिश रुकने के बाद ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाने के लिये कड़ी मेहनत की जिसे देखते हुये मैदानी अंपायरो ने रात्रि नौ बजे मैदान का निरीक्षण करने की घोषणा की है लेकिन इस बीच बारिश और मैदान गीला होने के कारण उन्हे मैच रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी और दोनो टीमो को एक एक अंक बांट दिये गये।

गौरतलब है कि ग्रुप ए में भारत और सह मेजबान अमेरिका पहले ही सुपर आठ में प्रवेश कर चुके हैं जबकि कनाडा विश्वकप से बाहर हो चुका है।

Next Post

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ भारतीय रेलवे का नाम

Sat Jun 15 , 2024
नयी दिल्ली 15 जून (वार्ता) देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में सर्वाधिक लोगों के एकत्रित होने को लेकर भारतीय रेलवे का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ दर्ज हुआ है। रेल मंत्रालय ने 26 फरवरी 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें 2,140 स्थानों […]

You May Like