इंदौर. पिछले माह एमवाय परिसर में कुछ हथियार बंद चंदन चोरों ने चंदन के पेड़ काट कर ले गए थे. चोरों की तलाश में पुलिस का एक दल खंडवा व बुरहानपुर रवाना किया गया है.
संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि एमवाय परिसर स्थित चाचा नेहरु अस्पताल से 6 चंदन के पेड़ चोरी हो गए थे. इस मामले में पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी राजगढ़ और ब्यावरा के हैं, जिस पर पुलिस का एक दल वहां गया था. मगर वहां से उन्हें पता चला कि चंदन चोरी का एक गिरोह इन दिनों खंडवा व बुरहानपुर में सक्रिय है. इस पर पुलिस ने एक दल वहां भेजा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चंदन चोर का पूरा गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होगा.