खंडवा व बुरहानपुर में हो रही हैं चदंन चोरों की तलाश

इंदौर. पिछले माह एमवाय परिसर में कुछ हथियार बंद चंदन चोरों ने चंदन के पेड़ काट कर ले गए थे. चोरों की तलाश में पुलिस का एक दल खंडवा व बुरहानपुर रवाना किया गया है.

संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि एमवाय परिसर स्थित चाचा नेहरु अस्पताल से 6 चंदन के पेड़ चोरी हो गए थे. इस मामले में पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी राजगढ़ और ब्यावरा के हैं, जिस पर पुलिस का एक दल वहां गया था. मगर वहां से उन्हें पता चला कि चंदन चोरी का एक गिरोह इन दिनों खंडवा व बुरहानपुर में सक्रिय है. इस पर पुलिस ने एक दल वहां भेजा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चंदन चोर का पूरा गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Next Post

चुनरी यात्रा निकाल कर दिया धार्मिक संदेश कालिका माता मंदिर से यात्रा प्रमुख मार्गो पर निकाली

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। पूरा नगर वर्तमान में नवदुर्गा की अगवानी में भक्ति में नजर आ रहा है। मंगलवार को पंचमी तिथि पर कालिका माता मंदिर से महिलाओं द्वारा चुनरी यात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या महिलाओं ने […]

You May Like