जबलपुर: बिजली विभाग में महीना बंदी वाहन लगवाने की जुगत में महिला मालिक ड्राइवर को लेकर फरार हो गई। तीन पत्ती बिजली विभाग कार्यालय के सामने जर्जर ट्रक खड़ा है। क्षतिग्रस्त वाहन रोड से नहीं हटाया गया, तो दुर्घटना हो सकती है। बीमा कंपनी के नियमों के अनुसार हेवी लाइसेंस वाले ड्राइवर की गिरफ्तारी होना चाहिए, इसी लिए इस वाहन के ड्राइवर को घटना स्थल से भगाया गया था।
पुलिस विभाग ने ट्रक को अपने कब्जे में क्यों नहीं लिया यह चर्चा का विषय बना है, ट्रक मालकिन तकनीकी खराबी करके बीमा लेने की जुगत लगा रहीं है। महिला घटना के दिन अपने साथियों पर परेशान करने के गलत आरोप और विभाग के अधिकारियों और भी भुगतान न करने का आरोप लगा चुकी है। इस वाहन के मालिक ने अनेक चालकों को महीनों की तनखाह नहीं दी,आज भी चालक मजदूरी के लिए चक्कर लगा रहे है। वाहन चालक यूनियन बिजली विभाग ने जर्जर वाहन को पुलिस अभिरक्षा में लेने की मांग की है।