राजधानी में सरकार की नाक के नीचे चल रही ड्रग्स फैक्ट्री सरकार के लिए शर्मनाक : जीतू पटवारी

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 06 अक्टूबर. PCC मुखिया जीतू पटवारी ने राजधानी में सरकार की नाक के नीचे चल रही ड्रग्स की फैक्ट्री को दुर्भाग्य जनक और सरकार के लिए शर्मनाक बताया है.

 

पटवारी ने कहा कि पूरा प्रदेश और युवा पीढ़ी नशे की चपेट में है. आज मध्य प्रदेश की स्थिति पंजाब से भी ज्यादा बुरी है. पानी लेने के लिए महिलाएं 10 किलोमीटर जा रही है और रात में 2:00 बजे एमडी जैसे ड्रग्स और शराब कोई मांगे, तो उपलब्ध है यह कैसी सरकार है, जहां नशे का वितरण इतना व्यवस्थित हो गया है और नर्मदा पानी का वितरण नहीं हो पाया. यह कितना दुर्भाग्यजनक है कि राजधानी के अंदर कटारा हिल्स में ड्रग्स ( एमडी) निर्माण फैक्ट्री चल रही है और मध्य प्रदेश सरकार,पुलिस और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट सो रहा है | ड्रग्स बनाने का 5000 किलो कच्चा माल बरामद हुआ है. यदि इस कच्चे माल से ड्रग बन जाती तो हजारों नौजवानों के भविष्य का क्या हाल होता?

 

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस के इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को क्या हो गया है गुजरात की पुलिस राजधानी में आकर छापे मार रही है और मध्य प्रदेश की पुलिस सो रही है. गुजरात की पुलिस को पता है कि यहां ड्रग्स का कारखाना चल रहा है लेकिन भोपाल की पुलिस को नहीं पता है यह कारखाना कब से चल रहा है यह बहुत बड़ा प्रश्न है और यह कितनी ड्रग्स बन चुका है

 

पटवारी ने कहा है कि नशे के खिलाफ और युवा पीढ़ी के सामने पारोसे जा रहे नशीले पदार्थ शराब ,गांजा, स्मैक पाउडर तमाम चीजों को लेकर प्रदेश में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक जन जागरण अभियान चलाएगी |

 

गली -गली बिक रहे नशीले पदार्थ ड्रग्स, शराब एक बहुत बड़ा बिजनेस मध्य प्रदेश में तैयार हो गया है और इसमें जब तक सत्ता का संरक्षण न हो ,अधिकारियों का संरक्षण न हो, यह व्यवसाय इतना फल फूल नहीं सकता और बिना किसी डर के राजधानी में फैक्ट्री लगाकर अपराधियों ने यह बता दिया है कि उन्हें पूरा संरक्षण है और किसी बात का डर नहीं है|

Next Post

डंपर से कुचलकर स्कूटर सवार युवक की मौत 

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गंभीर रूप से घायल साथी का चल रहा इलाज गुस्साए रहवासिसयों ने चौराहे पर किया चक्काजाम भोपाल, 6 अक्टूबर. अयोध्या नगर स्थित परशुराम चौराहे पर शनिवार देर रात कोपरे से भरे एक डंपर ने स्कूटर सवार दो […]

You May Like