निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति न्यून होने पर डीईओ ने जताई नराजगी

डीईओ एवं जिला स्तरीय टीम ने दर्जन भर से अधिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, छात्रों की उपस्थिति न्यून होने पर दी गई समझाइस

सिंगरौली :नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के पहली जुलाई को कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह एवं जिला स्तरीय टीम ने आज दिन सोमवार को देवसर विकास खण्ड के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति न्यून पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुये कड़ी हिदायत दी गई।

सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड देवसर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शिवाजी नगर घिनहा गांव, विद्यालय उदरा टोला, प्राथमिक विद्यालय जड़ही टोला गिधेर, प्राथमिक विद्यालय कानोदह गिधेर, माध्यमिक विद्यालय गिधेर, प्राथमिक विद्यालय ममरी डांड ओड़गड़ी, माध्यमिक विद्यालय जोबगढ़ सभी संकुल केंद्र कन्या बरगवां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाई गई। परन्तु ज्यादातर विद्यालय में छात्र उपस्थिति न्यून पाई गई। सभी संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया की प्रत्येक बच्चो को दूरभाष से संपर्क कर विद्यालय में उपस्थित करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर के टीएल में दिए गए निर्देशानुसार एसडीएम बैढ़न व उनकी राजस्व विभाग की टीम ने हाई स्कूल करौटी, माध्यमिक विद्यालय हर्रई पश्चिम, माजन खुर्द, बिहरा, नौगढ़ सहित कई विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
कन्या विद्यालय बैढ़न में दिखी भारी अव्यवस्थाएं
सहायक संचालक शिक्षा कविता त्रिपाठी एवं आरडी साकेत ने कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शा उत्कृष्ट उमा विद्यालय एवं शा कन्या उमावि बैढ़न,उमावि विंध्यनगर, कचनी, जयंत एवं हाई स्कूल नवानगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साल संचालित पाई गई। सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। वही शाउमावि कन्या बैढ़न में कक्षाएं अव्यवस्थित पाई गई। छात्राएं एक जगह भीड़ लगाकर खड़ी पाई गई । प्राचार्य को कक्षाएं व्यवस्थित संचालित करने का निर्देश दिया गया।

Next Post

यातायात पुलिस ने स्कूली वाहनों का किया औचक निरीक्षण

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्कूली बच्चों के सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए दी गई समझाइस सिंगरौली :यातायात पुलिस ने आज दिन सोमवार को जिला मुख्यालय बैढ़न के आसपास चलने वाले स्कूली वाहनों को औचक निरीक्षण करते हुये वाहन चालकों को […]

You May Like