यातायात पुलिस ने स्कूली वाहनों का किया औचक निरीक्षण

स्कूली बच्चों के सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए दी गई समझाइस

सिंगरौली :यातायात पुलिस ने आज दिन सोमवार को जिला मुख्यालय बैढ़न के आसपास चलने वाले स्कूली वाहनों को औचक निरीक्षण करते हुये वाहन चालकों को कड़ी हिदायत एवं आरटीओ एवं यातायात के कायदे कानून का पालन करने के निर्देश दिये गये।सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरुकता के लिए लगातार यातायात परिवर्तन की कार्यवाही की जा रही है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रारंम्भ हो चुका है। जिस तारतम्य में आज दिन सोमवार 1 जुलाई को यातायात पुलिस ने इन्द्राचौक, पुराना यातायात तिराहा, सेन्ट जोसेफ स्कूल तिराहा, राजीव चौक, निगाही मोड़, जंयत बस पड़ाव पर अलग-अलग टीम लगाया जाकर 50 से अधिक स्कूल बस, मैजिक, वैन, ऑटो की सघन जॉच की गई। जिसमें शासन द्वारा स्कूली बच्चों के परिवहन एंव स्कूली वाहनों के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किए जाने वाले वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई एंव शासन के दिशा निर्देशों का पालन किए जाने की समझाइस दी गई। उक्त कार्रवाई में उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि सुरेश शुक्ला, हॉमिद खॉन, प्रआर पुष्पेन्द, आर प्रवेश तिवारी एंव अन्य समस्त यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

विंध्याचल सदा ही आपकी सेवा के लिए आपका कृतज्ञ रहेगा: फणि

Tue Jul 2 , 2024
एनटीपीसी विंध्याचल ने कर्मचारियों के सेवानिवृत होने पर दी गई भावभीनी विदाई, ईडी ने श्रीफल , शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित विंध्यनगर : एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में 30 जून को अपनी दीर्घ सेवा देने के पश्चात कुल 10 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी इस प्रकार से हैं- […]

You May Like