किश्तवाड़ में मुठभेड़ः जवान शहीद, दो घायल

जम्मू, (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरू इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए।

सेना ने कहा कि विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवान जब एक निश्चित इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छूपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलायी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायीं। सेना ने कहा, “चटरू इलाके के नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तलाशी टीमों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।” उन्होंने कहा कि गोलीबारी के दौरान दो जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए।

व्हाइट नाइट कोर के जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग (जीओसी) और सभी रैंक के अधिकारियों ने बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हुए पीड़ितच परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इससे पहले व्हाइट नाइट कोर ने कहा था कि खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ के छतरू इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और इस दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुयीं।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 14 सितम्बर 2024

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंचांग 14 सितम्बर 2024:- रा.मि. 23 संवत् 2081 भाद्रपद शुक्ल एकादशी शनिवासरे शाम 4/26, उत्तराषाढ़ नक्षत्रे शाम 5/37, शोभन योगे शाम 4/35, विष्टि करणे सू.उ. 5/53 सू.अ. 6/7, चन्द्रचार मकर, पर्व- पद्मा एकादशी व्रत, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. […]

You May Like