विंध्याचल सदा ही आपकी सेवा के लिए आपका कृतज्ञ रहेगा: फणि

एनटीपीसी विंध्याचल ने कर्मचारियों के सेवानिवृत होने पर दी गई भावभीनी विदाई, ईडी ने श्रीफल , शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

विंध्यनगर : एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में 30 जून को अपनी दीर्घ सेवा देने के पश्चात कुल 10 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी इस प्रकार से हैं- ब्रह्म देव झा अपर महाप्रबंधक ईएमजी, जनक कुमार उप प्रबंधक टीएमडी, अविनाश जोशी अभियंता सी-आई अनुरक्षण, विलियम केरकेट्टा अभियंता ईंधन प्रबंधन, माधव प्रसाद पाठक अभियंता प्रचालन, किशोरी लाल बारंगे अभियंता ईएमडी, रवीन्द्र यादव अभियंता ईएमडी, फबियानुस केरकेट्टा, अभियंता प्रचालन, इनोसेंट एक्का अभियंता एमजीआर, उदित प्रसाद कुशवाहा प्रचालक स्टोर्स कर्मचारी शामिल रहे।

एनटीपीसी विंध्याचल प्रबंधन ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों का सम्मान समारोह परियोजना के उमंग भवन के सभागार में किया गया। स्वागत की इस कड़ी में परियोजना प्रमुख विंध्याचल ई सत्य फणि कुमार नें सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का पुष्पमाला से स्वागत किया। साथ ही परियोजना की यूनियन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी पुष्पमाला पहनाकर अतिथि कर्मचारियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख विंध्याचल ई सत्य फणि कुमार नें सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल को वर्तमान ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और एनटीपीसी विंध्याचल सदा ही आपकी सेवा के लिए आपका कृतज्ञ रहेगा। इसी कड़ी में विभागाध्यक्षों ने भी सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अपने जीवन की नई पारी की नए सिरे से शुरुआत करने के लिए शुभकामनायें दीं तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। सम्मान की कड़ी में सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को मुख्य परियोजना प्रमुख विंध्याचल ई सत्य फणि कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगणों नें श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया ।

Next Post

नए कानून से निश्चित समय पर सुलभ रूप से मिलेगा न्यायः विजयवर्गीय

Tue Jul 2 , 2024
नए कानून-नए प्रावधानों संबंधी विषय पर संवाद कार्यक्रम सम्पन्न इंदौर:आज से लागू किये गये भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम से अब हर किसी को समय पर सुलभ रूप से न्याय मिलेगा. न्याय में देरी नहीं होगी. दर्ज प्रकरणों में समय पर अनुसंधान होगा. समय पर […]

You May Like