भोपाल, 18 सितंबर. राजधानी में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. निशातपुरा इलाके में घर के सामने खड़ी एक लाख रुपये कीमत की बाइक चोरी हो गई. कई अन्य इलाकों से भी चोर दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सागर मिश्रा (42) गैस राहत हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद में रहते हैं और ड्रायवरी करते हैं. गत दिवस उन्होंने अपनी होंडा एसपी 160 बाइक घर के बाहर खड़ी की और अंदर चले गए. अगले दिन सुबह देखा तो बाइक गायब थी. आसपास के इलाके में तलाश करने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. चोरी गई बाइक की कीमत एक लाख रुपये बताई गई है. इधर अशोक विहार आनंद नगर पिपलानी निवासी विकास दवंडे (40) भेल कारखाने में ठेकेदारी करते हैं. मंगलवार को भेल कंपनी में विश्वकर्मा पूजने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक कारखाने के गेट नंबर पांच के सामने खड़ी की और अंदर चले गए. करीब एक घंटे बाद बाहर निकले तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी. हबीबगंज थानांतर्गत जयप्रकाश अस्पताल से नौशादी अली की स्कूटर चोरी हो गई. इसी प्रकार बागसेवनिया थानांतर्गत बाग मुंगालिया बस स्टाप से गंगाराम बारेला और अग्रवाल नगर स्थित गणेश झांकी के पास से राकेश पाराशर की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
You May Like
-
7 months ago
ईवीएम : सभी संदेह दूर होना चाहिए
-
3 weeks ago
अवैध शराब बेचने वाले 11 आरोपियों पर हुई कार्रवाई