जबलपुर :संसदीय क्षेत्र के मतों की गणना प्रात: 8 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में की जा रही है । सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर प्रात: 7 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिला।मतगणना केंद्र के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा है, ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति गणना केंद्र के अंदर न जा सके। एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट को पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ पुलिस की सुरक्षा घेरे के साथ नियुक्त किया गया, ताकि वह मतगणना केंद्र में प्रवेश को नियंत्रित कर सकें। मतगणना स्थल में पुलिसकर्मियों द्वारा तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिया गया। 1000 का फोर्स मौके पर तैनात है
अधिकृत व्यक्ति ही कर सके प्रवेश-
मतगणना हाल में अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया गया, इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध कर्तव्यारूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहें।
मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहा-
मतगणना स्थल परिसर में प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के एजेंटो, एवं मतगणना में संलग्न किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सभी के लिए मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहा।