
ढाका, 12 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में कोटा विरोध प्रदर्शन के बाद बर्खास्त किए गए कई पुलिसकर्मी सोमवार को ढाका में सचिवालय के सामने एकत्र हुए और बहाली की मांग की।
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पुलिस कर्मियों के परिसर में प्रवेश करते ही सचिवालय के दरवाजे बंद कर दिए गए। प्रदर्शनकारी पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बेनजीर अहमद और अन्य अधिकारियों की आलोचना करते हुए नारे लगा रहे थे।
सचिवालय सुरक्षा उपायुक्त ने बताया कि प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारी रविवार को भी सचिवालय आये थे।