पेरिस (वार्ता) भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में बैंडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के चोउ टीएन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया।
ला चैपल एरिना में लक्ष्य ने आज पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल बैडमिंटन मुकाबले में चोउ टीएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया। दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने 75 मिनट के बाद करीबी मुकाबले में यह एतिहासिक जीत हासिल की। इसी के साथ लक्ष्य ओलंपिक में एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए।
12वीं वरीयता प्राप्त चाउ टीएन चेन ने कांटे की टक्कर मुकाबले के पहले सेट में जीत हासिल की। दूसरे सेट में भी कड़ा मुकाबला हुआ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी चीनी खिलाड़ी पर हावी हो गए।
पहले दो सेट की तरह ही तीसरा सेट भी लंबी रैलियों के साथ जारी रहा जिसमें दोनों शटलर एक-दूसरे को गलतियां करने पर मजबूर कर रहे थे। हालांकि लक्ष्य पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे और उन्होंने सेट को नौ अंकों से अपने नाम कर लिया।
दो बार के युवा ओलंपिक पदक विजेता लक्ष्य का मुकाबला रविवार को होने वाले सेमीफाइनल में 10वीं वरीयता प्राप्त लोह कीन यू या मौजूदा ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा।