नियम विरूद्ध संचालित चार पेयजल आरओ प्लांट व दुकानें सील्ड

*खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीमों ने किया औचक निरीक्षण*

ग्वालियर / खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दलों द्वारा गुरूवार को ग्वालियर शहर में आधा दर्जन पेयजल आरओ प्लांट व दुकानों का निरीक्षण किया गया। नियम विरूद्ध संचालित चार दुकानों को इन टीमों द्वारा सील्ड कर दिया गया। जिले में खाद्य व पेयजल पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों ने गुरूवार को विभिन्न पेयजल आरओ प्लांट व दुकानों पर छापामार कार्रवाई की।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने जीवाजी नगर ठाठीपुर स्थित श्रीजी कॉर्पोरेशन वाटर प्लांट का निरीक्षण किया। साथ ही आरओ प्यूरीफाइड वाटर का नमूना लिया। इस फर्म पर खाद्य रजिस्ट्रेशन, एनएपीएल लैब से वाटर टेस्ट रिपोर्ट, उपकरण के कैलीब्रेशन सर्टिफिकेट, वाटर टैंक के सफाई संबंधित दस्तावेज व क्लीनिंग शेड्यूल के दस्तावेज नहीं मिले, इस कारण इस फर्म को सील्ड कर दिया गया है। इसी तरह पृथ्वीनगर सिरोल रोड़ स्थित बालाजी आरओ वाटर सप्लायर्स, शिवनगर सिरोल रोड़ मुरार स्थित कैलादेवी प्यूरीफिकेशन व सागरताल रोड़ स्थित बालाजी फूड एण्ड बेवरेज को इसी प्रकार के दस्तावेज न मिलने पर सील्ड कर दिया गया है। इन सभी दुकानों से पेयजल के नमूने भी लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इसके अलावा जलालपुर रोड़ स्थित एआर ट्रेडर्स व सागरताल चौराहा स्थित निशा बेवरेज का निरीक्षण कर पेय पदार्थ व पेयजल के नमूने लिए हैं। इन सभी नमूनों की प्रयोगशाला में जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Next Post

भलुगढ़ में विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने से मोरवा वासी नाराज, मिले सीएमडी से

Thu Apr 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला प्रशासन की चि_ी सार्वजनिक होने के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएमडी से की वार्ता, मोरवा के पुनर्वास स्थल पर फसा पेच नवभारत न्यूज सिंगरौली 4 अप्रैल। मोरवा का विस्थापन और उसका पुनर्वास भलुगढ़ समेत दादर […]

You May Like

मनोरंजन