डीपीएस स्कूल के पितृ छाया हॉस्टल का मामला
जबलपुर: बरेला अंतर्गत ग्राम पिपरिया स्थित डीपीएस स्कूल के छात्र की पितृ छाया हॉस्टल वार्डन ने बेरहमी से पिटाई की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है।गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि शरद कुमार साहू 54 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह एमआर का काम करता है।
उसका बेटा शिवांश साहू चौकी गौर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया स्थित डीपीएस स्कूल में कक्षा 8वीं में डीपीएस स्कूल के पितृ छाया हॉस्टल में रहकर पढता है। जिसके साथ हॉस्टल के वार्डन मुकेश शर्मा ने मारपीट की है। साथ ही रैंगिंग केस में झूठा फंसाने की धमकी भी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद गुरूवार को आरेापित मुकेश शर्मा 39 वर्ष निवासी बिलहरी को गिरफ्तार कर लिया है