अनिल कपूर और रितेश देशमुख ने बोमन ईरानी को फ़िल्म द मेहता बॉयज़ के लिये शुभकामना दी

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और रितेश देशमुख ने अपने दोस्त बोमन ईरानी को उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म द मेहता बॉयज के लिए शुभकामनाएं दी है।

फ़िल्म द मेहता बॉयज़ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसे काफी प्यार मिल रहा है।अनिल कपूर और रितेश देशमुख ने बोमन ईरानी को उनकी फिल्म द मेहता बॉयज के लिए शुभकामनाएं दी है।

अनिल कपूर ने अपनी खुशी को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,आज सैर के दौरान मैंने द मेहता बॉयज के लिए बहुत प्यार सुना, फिर महसूस किया कि यह मेरे दोस्त बोमन की निर्देशन में बनी पहली फिल्म है! उन्हें शुभकामनाएं. जब दर्शकों को यह पसंद आती है, तो आप जानते हैं कि यह खास है।

रितेश देशमुख ने एक भावपूर्ण नोट साझा करते हुए लिखा, #दमेहताबॉयज का कितना शानदार ट्रेलर है। प्यारे बोम्सी, मुझे आप पर बहुत गर्व है!! आप कितने बेहतरीन निर्देशक हैं, इसे देखने के लिए उत्सुक हूँ। अविनाश तिवारी, आप शानदार हैं।

चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी के साथ मिलकर ईरानी मूवीटोन एलएलपी के बैनर तले बोमन ईरानी, दानेश ईरानी, विकेश भूटानी, और शुजात सौदागर निर्मित की गई फ़िल्म, द मेहता बॉयज़ का निर्देशन बोमन ईरानी ने किया है। बोमन ईरानी ने एकेडमी अवार्ड विजेता एलेक्स डिनेलारिस के साथ मिलकर इस फ़िल्म की कहानी भी लिखी है।इस फ़िल्म में बोमन ईरानी, ​​अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी, और पूजा सरूप मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं।

भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में सात फरवरी को प्राइम वीडियो पर हिंदी में द मेहता बॉयज़ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जाएगा तथा कई भाषाओं में सबटाइटल के साथ रिलीज़ किया जाएगा।

Next Post

फ़िलाडेल्फ़िया में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त

Sat Feb 1 , 2025
न्यूयॉर्क, 01 फरवरी (वार्ता) अमेरिकी में पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया के पड़ोस में शुक्रवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमे आग लग गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक विमान में दो लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ज़मीन पर कई अन्य लोग घायल […]

You May Like