बुलावायो (वार्ता) सिकंदर रजा (61), कप्तान क्रेग एर्विन (75) की अर्धशतकीय और शॉन विलियम्स (49) की शानदार पारियों के दम पर जिम्बाब्वे ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 243 को स्कोर खड़ा कर अफगानिस्तान पर पहली पारी के आधार पर 86 रनों की बढ़त के बाद अफगानिस्तान की दूसरी पारी में 46 के स्कोर पर उसके तीन विकेट झटकर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत फिर खराब रही और उसे मात्र एक रन पर अपना पहला विकेट गवां दिया। अब्दुल मलिक (एक) को मुजारबानी ने अपना शिकार बनाया। आठवें ओवर में मुजारबानी ने रियाज हसन (11) को आउटकर अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। 14वें ओवर में हशमतउल्लाह शहीदी (13) को सिकंदर रजा ने बोल्ड कर जिम्बाब्वे को तीसरी सफलता दिलाई। दिन का खेल समाप्त होने के समय अफगानिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाये है और रहमत शाह (नाबाद 11) और जिया उर रहमान (नाबाद शून्य) क्रीज पर थे।
जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजारबानी ने दो विकेट लिये। सिकंदर रजा ने एक बल्लेबाज काे आउट किया।
इससे पहले जिम्बाब्वे ने आज कल के छह रन से आगे खेलना शुरु किया। जिम्बाब्वे की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 41 के स्कोर तक अपने चार विकेट गवां दिये। इसके बाद सिकंदर रजा और कप्तान क्रेग एर्विन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए 71 रन जोड़े। 38वें ओवर में जिया उर रहमान ने सिकंदर रजा को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। सिकंदर रजा ने 104 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (61) रनों की पारी खेली। शॉन विलियम्स ने 52 गेंदों में (49) रन बनाये। वहीं कप्तान क्रेग एर्विन ने 165 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (75) रनों की जूझारू पारी खेली। अफगानिस्तान गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को की पूरी टीम को 73.3 ओवरों में 243 के स्कोर पर समेट दिया।
अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने चार, यामीन अहमदजई ने तीन, फरीद अहमद ने दो और जिया उर रहमान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले अफगानिस्तान ने पहली पारी में 157 रन बनाये थे।