कस्टमर केयर नंबर के नाम से ठगी

सायबर जागरूकता

इंदौर. ठग साइबर अपराध के रोज नए नए हथकंडे अपना रहे है. इस कड़ी में आज फर्जी कस्टमर केयर नंबर से ठगी की जा रही है. नवभारत आज जनहित में आपकी सुरक्षा के लिए हर हफ्ते साइबर अपराध में ठगी की नई जानकारी देकर ठगी सतर्कता रखने की लिए जाग्रत कर रहा है.

साइबर अपराध की इस कड़ी में आज कस्टमर केयर नंबर से होने वाली ठगी के तहत किसी भी कंपनी के नाम से फर्जी कॉल किया जाता है. कस्टमर केयर का नंबर देकर आपके बैंक अकाउंट या एटीएम की जानकारी मांगी जाती है कि आपका पेमेंट प्राप्त नहीं हुआ है. आपने जो सामान मंगाया है उसकी डिलीवरी रोक दी गई है. फिर नंबर दिया जाता है. उस नंबर पर जैसे ही कॉल करते है ,आपकी बैंक अकाउंट या एटीएम नंबर मांगा जाता है. अकाउंट नंबर देते ही आपके अकाउंट से पैसे करना शुरू हो जाते है.

साइबर सुरक्षा सेल और क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि किसी भी कंपनी की अधिकृत वेब साइट पर जाकर पहले कस्टमर केयर नंबर चेक करे. उसके बाद ही अपनी निजी जानकारी शेरा करे. अन्यथा आप साइबर फ्रॉड के शिकार बन जाएंगे.

Next Post

बंजर पहाड़ी को कर दिया हरियाली से सराबोर

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केसर के साथ उग रही औषधियां भी   वीरेंद्र वर्मा   इंदौर. इंदौर के पास महू में जामली गांव में एक प्रोफेसर ने बंजर पहाड़ी को हरियाली से सराबोर कर दिया. हरियाली के लिए निजी जमीन पर […]

You May Like