बेसुध मिला युवक, डॉक्टर ने बताया मृत

नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में जय जिनेंद्र रिसॉर्ट के पास एक 23 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक बेसुध पड़ा मिला था, जिसे परिजन जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विशाल पिता मदनलाल माली (23 वर्ष) निवासी लखमी, थाना बघाना के रूप में हुई है, जो वर्तमान में इंद्रानगर में रह रहा था।

युवक के बेसुध मिलने की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल उसके भाई को घटना की जानकारी दी गई। परिजन युवक को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सिटी पुलिस ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कारणों से हुई इस मौत के मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और पुलिस की गहन जांच के बाद ही हो पाएगा।

Next Post

शादी का झांसा देकर 4 महीने युवती को रखा घर पर, अचानक हुई मौत

Fri Oct 31 , 2025
झाबुआ। जिले के कल्याणपुरा क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि झाबुआ के किशनपुर निवासी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने घर पर रखा था, जहां उसके साथ मारपीट की जाती थी। जानकारी के […]

You May Like